अध्यक्ष पद चुनाव,सबसे पहले अमींनगर सराय का नतीजा आने की संभावना
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | निकाय चुनाव के लिए कल सुबह से शुरू होने वाली मतगणना के लिए जहां पुलिस प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि, सब कुछ समयानुसार और व्यवस्थित होता रहा, तो सर्वाधिक मतदान करने वाली निकाय अमींनगर सराय के नतीजे भी सबसे पहले आएंगे | वहीं सबसे कम मतदान प्रतिशत वाली निकाय बडौत का परिणाम की उत्सुकता भी देर तक बनी रहेगी |
बता दें कि, बृहस्पतिवार को हुए सर्वाधिक वोटिंग 85 प्रतिशत करते हुए 7107 मतदान में शामिल हुए, जो जनपद की सबसे कम संख्या है | इस परिप्रेक्ष्य में अनुमान लगाया जा रहा है कि, अमींनगर सराय का परिणाम भी सबसे पहले आएगा | दूसरी ओर बडौत में मतदान का प्रतिशत 55.36 रहा, जो जनपद में सबसे कम है, किंतु मतदान करने वालों की संख्या सर्वाधिक यानि 59917 होने के कारण परिणाम जानने के लिए सबसे देर तक इंतजार करना पड सकता है |