पं श्याम बिहारी मिश्रा जयंती सेवा सप्ताह के अंतर्गत 188 नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच व 58 के होंगे मोतियाबिंद ऑपरेशन
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रहे पूर्व सांसद श्याम बिहारी मिश्रा जन्मदिन सेवा सप्ताह के अंतर्गत लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में जिला उद्योग व्यापार मंडल एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के सौजन्य से किया गया एक दिवसीय नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन कैंप का आयोजन | जिला उद्योग व्यापार मंडल के युवा कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता छपरौली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक तथा जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि, श्याम बिहारी मिश्रा व्यापारियों के मसीहा थे , जिन्होंने संपूर्ण राष्ट्र के व्यापारियों को एक सूत्र में पिरोने का अनूठा कार्य किया | चार बार बिल्हौर कानपुर देहात से भाजपा के सांसद रहते हुए व्यापारियों के हितों के लिए पार्टी से हटकर भी संघर्ष किया |
जिला महामंत्री पंकज गुप्ता ने कहा कि , स्व श्याम बिहारी मिश्रा ने ही व्यापारियों को अपने हक के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी ,वह सदैव व्यापारियों के दिलों में जीवित रहेंगे | इस अवसर पर डॉ दीपक शर्मा एवं डॉ दुष्यंत शर्मा ने 188 नेत्र रोगियों की जांच की एवं 58 रोगियों को मोतियाबिंद के लेंस युक्त ऑपरेशन हेतु लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र फ्रेंड्स कॉलोनी नई दिल्ली भेजा गया | बताया कि,वहां पर सभी सुविधाएं जिला उद्योग व्यापार मंडल एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से निशुल्क प्रदान की जाएंगी |
कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला व्यापार कर बार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल एड विकास गुप्ता मनोज गुप्ता हेमंत शर्मा कृष्ण कश्यप सलीम अहमद डॉ रामलाल राधेश्याम अग्रवाल अंकित जिंदल ने सहयोग किया एवं पं श्याम बिहारी मिश्रा को स्मरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया |