सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में होगी मतगणना, डीएम व एसपी ने मतगणना स्थलों का लिया जायजा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान व अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र ने मतगणना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए |
उन्होंने कहा कि ,कल सभी मतगणना स्थलों पर प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी तथा मतगणना कक्ष में कोई भी व्यक्ति मोबाइल लेकर नहीं जाएगा ,अगर मतगणना कक्ष में किसी पर मोबाइल पाया जाता है ,तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और उसका मौके पर मोबाइल भी जब्त किया जाएगा।
पता चला है कि, मतगणना केंद्र के मुख्य द्वार में प्रवेश करते समय तलाशी और प्रवेश करने संबंधी पास देखकर ही भेजा जाएगा, इसके अतिरिक्त जगह पुलिस टीमें तैनात रहेंगी, जो पास के प्रारूप के आधार पर ही गंतव्य तक जाने देंगी |