पुरा महादेव के ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चोरी, आधा गाँव अंधेरे में डूबा, पुलिस के प्रति आक्रोश
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। थाना क्षेत्र के पुरा महादेव गाँव मे बीती रात चोरों ने गांव में लगे 250 केवी के ट्रासंफार्मर से हजारों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। वहीं ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने के कारण गाँव के करीब 200 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
बालैनी क्षेत्र के गाँवो में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद हैं और वह लगातार ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं। मंगलवार की रात क्षेत्र के पुरामहादेव गाँव में लगे 250 केवी के ट्रासंफार्मर से चोरों ने हजारों रूपये कीमत का सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए।ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने के चलते गाँव के करीब 200 घरों में बिजली आपूर्ति बाधित है और ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के गाँवो में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के चलते ग्रामीणों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है और उनका कहना है कि ,पुलिस रात में गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है ,जिसके चलते यह घटनाएं लगातार हो रही हैं |