रेलवे अधिकारियों से किरायेदारों का सीमांकन अति शीघ्र कराने की मांग
••बकाया किराए का स्टीमेट दें, किराया जमा करने को व्यापारी तैयार : पंकज गुप्ता
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | रेलवे की भूमि पर दुकान बनाकर किरायेदार बने दो सौ व्यापारियों के अतिरिक्त अतिक्रमण के विरुद्ध चले बुलडोजर के बाद भी दुकानदारों में असमंजसता | बिना निसान लगाए की गई कार्रवाई से दुकानें हुई असुरक्षित | व्यापार संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने शीघ्र कार्यवाही कर सीमांकन की मांग करते हुए रेलवे के सहायक मंडल अभियंता को पत्र लिखा |
व्यापार संघ अग्रवाल मंडी टटीरी के अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने सहायक मंडल अभियंता उत्तर रेलवे शामली को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि, बागपत रोड पर रेलवे किरायेदारों का अतिक्रमण हटाने के लिए की गई कार्रवाई के उपरांत भी दुकानदार असमंजस में हैं कि, वे कहां तक की भूमि पर ठीक कराएं | पत्र में कहा कि ,शीघ्र ही किरायेदारों का सीमांकन करें, जिससे व्यापारियों सहित विभाग को भी सुविधा हो, क्योंकि भूखंडों पर निर्मित भवन और दीवारें गिरा दिए जाने से असुरक्षित हुई दुकानों में चोरियां होनी शुरू हो गई हैं | जनहित में शीघ्र से शीघ्र सीमांकन का कार्य किया जाए |
अभिमन्यु गुप्ता के साथ ही जिला महामंत्री पंकज गुप्ता संदीप गोयल मनोज आर्य सभासद पवन आर्य पूर्व सभासद हेमकांत आर्य हेमकांत आर्य अतुल जिंदल ने भी अनुरोध किया, जिस पर अधिकारियों ने शीघ्र कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया |