सिंभावली शुगर मिल पर 250 करोड़ रुपए बैजनाथ मील पर 82 करोड़ रुपए बकाया को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन

सिंभावली शुगर मिल पर 250 करोड़ रुपए बैजनाथ मील पर 82 करोड़ रुपए बकाया को लेकर विचार गोष्ठी का आयोजन


गढ़मुक्तेश्वर 
सिंभावली  गन्ना विकास सहकारी समिति पर  भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत का आयोजन  किया ! बैठक की अध्यक्षता ग्राम अध्यक्ष चौधरी अमरपाल सिंह  तथा संचालन  तहसील अध्यक्ष श्यामसुंदर त्यागी ने किया। जिसमें सिंभावली शुगर मिल पर करीब 250 करोड़ रुपए और ब्रजनाथ पुर शुगर मिल पर करीब 82 करोड़ रुपए बकाया को लेकर विचार विमर्श किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा  ने  कहां  कि किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर सभी किसान और भारतीय किसान यूनियन और क्षेत्रीय किसान एक जुट होकर बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे तब कहीं जाकर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान मिल कमेटी करेगी।
जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी  और जिला प्रवक्ता कुवंर खुशनूद ने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस पर मजदूर किसान तिरंगा यात्रा को कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के साथ हर संभव सफल करनी होगी इसके साथ ही हर मज़दूर किसान ट्रेक्टर और अपने निजी वाहन लेकर मज़दूर किसान तिरंगा यात्रा में पहुंचेंगे।
मासिक पंचायत में समस्त जनपद और तहसील स्तरीय पदाधिकारी और किसान समेत मौजूद रहे। मासिक पंचायत में जिला संरक्षक पीके वर्मा ,तहसील अध्यक्ष नवीन त्यागी भाकियू टिकैत जिला मिडिया प्रभारी अमजद अली, मोहित त्यागी,ओमवीर सिंह, प्रदीप चौधरी,तहसील संयोजक हापुड़ विनोद शर्मा,धौलाना ब्लॉक अध्य्क्ष सुंदर गुर्जर, योगेश त्यागी, शाहिद अली,अफजाल, अफसर अंसारी, अनीसू अंसारी, दीपक कुमार, अमरपाल सिंह, जितेंद्र यादव, देवी सिंह समेत मौजूद रहे