थाना कपूरपुर व एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त पुलिस टीम ने 03 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार।

63 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत 06 लाख रुपये व घटना में प्रयुक्त कार बरामद ।
हापुड़
थाना कपूरपुर व एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त पुलिस टीम ने 03 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार।
एडिशनल एसपी राजकुमार सिंह की जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कपुरपुर थाना निरीक्षक महेन्द्र सिंह की टीम व एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को सिरोधन बाईपास से गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के कब्जे से करीब 63 किलोग्राम अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त कार बरामद!
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम अशोक पुत्र चन्द्रमान निवासी जोरासी सरबखास थाना समालखा जनपद पानीपत (हरियाणा) संजू पुत्र जयभगवान निवासी पावटी थाना समालखा जनपद पानीपत (हरियाणा)। सुरेन्द्र पुत्र प्रेम सिंह निवासी शहरमालपुर थाना बापौली जनपद पानीपत (हरियाणा)।
बताया कार में आन्ध्र प्रदेश से अवैध गांजा को छिपाकर लाते थे !और उ०प्र० के विभिन्न जनपदों, हरियाणा व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाते थे ! आरोपीयो के खिलाफ संबंधित धाराओं के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ! पंजीकृत मुकदमे के आधार पर आरोपियों को न्यायालय में पेश किए गए!न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिए गए!