खेतों में लटक रहे बिजली तार के करंट की चपेट में आये अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत।

मिलएरिया रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बता दें बुधवार को समय करीब 3 बजे मिल एरिया थाना क्षेत्र के पूरे कोलई के पुरवा में खेतों में लगी धान की फसल देखने धमधमा मैनूपुर निवासी महादेव उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र परीदीन के खेतों में लटक रहे तारों से उतरे करेंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। ग्राम प्रधान मैनूपुर अजय यादव ने बताया की मृतक धमधमा मैनूपुर का रहने वाला हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भेज दिया है और जांच में जुट गई है।