टीकरी में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 365 ने कराई जांच, 26 का मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन
संवाददाता डॉ अरुण राठी
दोघट।टीकरी कस्बे की चौपाल पर आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मरीजों के नेत्रों की जांच कर दवाएं दी गई। शिविर में दो दर्जन से अधिक मरीजों का आपरेशन के लिए चयन हुआ।
सोमवार को एडीके जैन आई हॉस्पिटल खेकड़ा के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा
शिविर में 365 मरीजों की आंखों की जांच कर दवाएं दी गई। शिविर में डॉ सुमित कुमार ने मरीजों की आंखों की जांच की। बताया कि, 26 मरीजों को आपरेशन के लिए खेकड़ा अस्पताल ले जाया गया ,जिनका निःशुल्क उपचार होगा , वहीं 70 मरीजों को चश्मे का वितरण भी किया गया। शिविर के सफल संचालन और व्यवस्था में डा डॉ आसिफ, सोमपाल,किट्टू रानी,सचिन तोमर, सौरभ राठी,जितेंद्र राठी,प्रदीप आदि का सहयोग रहा।