गुरु के बिना नहीं हो सकता मानव का कल्याण स्वामी रामदेव

पूर्व मंत्री एवं थाना प्रभारी और अधिशासी अधिकारी व कई गणमान्य लोगों को किया सम्मानित

गुरु के बिना नहीं हो सकता मानव का कल्याण स्वामी रामदेव

गुरु के बिना नहीं हो सकता मानव का कल्याण स्वामी रामदेव

थानाभवन- स्वामी अमरदेव जी महाराज की 32 वी पुण्यतिथि पर आसपास के राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर में हवन पूजन कर के भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर स्वामी रामदेव महाराज ने भक्तों को गुरु को मानव के जीवन में गुरु का महत्व बताते हुए कहा कि मानव का गुरु के बिना कल्याण नहीं हो सकता इस धरती पर गुरु शिक्षा जरूरी है।

थाना भवन के नेशनल हाईवे दिल्ली सहारनपुर रोड पर स्थित पंचतीर्थी आश्रम में स्वामी अमरदेव जी महाराज की 32 वी पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर आश्रम में हरियाणा पंजाब दिल्ली राजस्थान उत्तराखंड आदि राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंचतीर्थी आश्रम में पुण्यतिथि मनाने के लिए एकत्र हुए श्रद्धालुओं ने सत्संग शुरू किया व रामायण का पाठ व हवन पूजन हुआ श्रद्धालुओं ने मंदिर में हवन पूजन किया हवन को पंडित भारत भूषण शर्मा ने संपन्न कराया इस मौके पर पंचतीर्थी आश्रम के महंत स्वामी रामदेव जी महाराज ने आए हुए श्रद्धालुओं को बताया कि मानव के जीवन में गुरु का स्थान माता-पिता से भी बढ़कर होता है क्योंकि माता पिता आदमी को जन्म देते हैं लेकिन उसे जीवन में श्रेष्ठ और जीने के लायक गुरु ही बनाता है गुरु के ज्ञान के बिना मानव का कल्याण नहीं है गुरु का महत्व हमारे आदि अनादि काल से धार्मिक ग्रंथों में भी मौजूद है। पूर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी स्वामी अमरदेव जी महाराज के बताए हुए मार्ग पर चलने का आव्हान किया महंत अरुण दास जी महाराज राम बिहारी महाराज रामनरेश महाराज स्वामी विवेकानंद जी महाराज पंडित दिनेश पाठक पंडित रवि पाठक पंडित निशांत पाठक श्यामा श्याम पंडित पंडित ऋष्री राज पंडित अखिलेश अमित मिश्रा शशि भूषण सहित अमरदेव सेवा समिति का विशेष योगदान रहा