संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आनलाइन कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा दिनांक 16 से 22 मार्च 2024 तक कराया जाना है

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आनलाइन कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा दिनांक 16 से 22 मार्च 2024 तक कराया जाना है

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

जिसके लिए आवेदन फार्म परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admission.nic.in पर दिनांक 01 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक उपलब्ध रहेगा।

एटा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आनलाइन कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा दिनांक 16 से 22 मार्च 2024 तक कराया जाना है जिसके लिए आवेदन फार्म परिषद की वेबसाइट www.jeecup.admission.nic.in पर दिनांक 01 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक उपलब्ध रहेगा। प्रदेश की सभी राजकीय,अनुदानित, पी पी पी एवं निजी क्षेत्र मे संचालित पालीटेक्निक संस्थाओ के  प्रधानाचार्यगणों से सानुरोध अपेक्षा है कि वे अपने जिले के सभी हाई स्कूल, इंटरमीडिएट एवं आई टी आई स्कूलों से संपर्क करके सभी विद्यार्थियों के मध्य पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रमों की उपयोगिता एवं रोजगार के विभिन्न अवसरों का उल्लेख करें एवं आगामी प्रवेश परीक्षा हेतु अधिक से अधिक आवेदन कराने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें तथा प्रचार - प्रसार में  व्यापक उत्साह दिखाते हुए जन जागरण मे  अत्यधिक सहयोग प्रदान करें जिससे शत प्रतिशत प्रवेश के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।