असावधानी के कारण गैस गीजर से फिर हुआ एक हादसा, रामबाग कॉलोनी में महिला हुई बेहोश
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।घरों मे लगे गैस गीजर ,जरा सी असावधानी के चलते किसी बडी दुर्घटना या मौत का कारण बनते जा रहे है। इसी असावधानी की बदौलत नगर में एक युवती बाथरूम में बेहोश हो गई।
बता दें कि, गत 22 दिसंबर को बड़ौत निवासी एमबीबीएस की छात्रा वनिशा जैन ,गैस गीजर के कारण बेहोश हो गयी थी ,जिसकी तुरंत उपचार से जान बचाई जा सकी।एटा में भी एक सप्ताह पूर्व 50 वर्षीया महिला और उसकी 18 वर्षीय भतीजी की गैस गीजर के कारण दम घुटने से मृत्यु हो गयी थी।
ताजा घटना में नगर की रामबाग कॉलोनी की एक महिला, मेघा जैन सुबह 10 बजे गैस गीजर के कारण बेहोश हो गयी ,जिसे तुरंत ही नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।इस संबंध में विशेषज्ञ बताते हैं कि, बाथरूम के अंदर लगे गैस गीजर वातावरण से ऑक्सीजन सोख लेते हैं ,जिस वजह से उत्पन्न हुई जहरीली कार्बन मोनो ऑक्साइड के कारण व्यक्ति का दम घुटना शुरू हो जाता है और वह बेहोश हो जाता है।ज्यादा देर होने पर व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है।
आगाह किया कि,यदि हम इन हादसो से बचना चाहते हैं , तो ज्यादा कुछ नहींं करना है, बस गैस गीजर को बाथरूम के बाहर लगवाना है और बाथरूम मे रोशनदान जरूर लगवा लें।हां,यदि किसी कारणवश, गैस गीजर को बाथरूम से बाहर नही लगवा सकते, तो बिजली का गीजर उपयोग करें इससे अपनी और अपने परिजनों के कीमती जीवन को बाथरूम में होने वाली ऐसी दुर्घटना से बचाने में निश्चिंतता होगी।