स्वीप बागपत की पहल, 26 अप्रैल तक बैंकों द्वारा भी होंगे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

स्वीप बागपत की पहल, 26 अप्रैल तक बैंकों द्वारा भी होंगे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

••बैंकों में आने वाले ग्राहकों को लोकतंत्र के पर्व में सहभागी बनने को किया जा रहा है प्रेरित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। शुक्रवार को जिले के सभी बैंकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बैंकों में आए ग्राहकों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया एवं मतदान तिथि के विषय में जागरूक भी किया गया। वहीं स्वीप बागपत एप पर उपलब्ध फीचर की जानकारी भी दी गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर जनपद में लोक सभा चुनाव में जागरूकता के लिए जनपद के बैंक शाखाओं, अमूल्य एफएलसी बागपत एवं मनी वाइज सीएफएल बागपत द्वारा विभिन्न जागरूकता एवं मतदान शपथ के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश पंत, बोबी शर्मा वितीय सलाहकार तथा बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक ग्राहकों से आह्वान किया गया कि, आगामी 26 अप्रैल को बिना किसी दबाव तथा प्रलोभन के मतदान जरूर करें। स्वीप बागपत एप पर उपलब्ध नो योर कैंडिडेट फीचर एवं मतदाता सेल्फी फीचर का प्रयोग करने की जानकारी भी दी गई और ग्राहकों को एप का मॉड्यूल दिखाकर समझाया गया।वहीं बैंक परिसरों में मतदाता जागरूकता बैनर लगाए गए एवं कार्यालय में उपलब्ध एलईडी स्क्रीन पर भी मतदाता प्रेरक वीडियो प्रसारित की। अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक ने बताया कि, मतदान तिथि 26 अप्रैल तक बैंकों में लोकतंत्र का उत्सव आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम जारी रखेंगे।

स्वीप बागपत जिला समन्वयक अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि जिले के केनरा बैंक बागपत,आरसेटी बागपत, जिला सहकारी बैंक बागपत, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक बागपत, बैंक ऑफ महाराष्ट्र बागपत, आईडीबीआई बैंक बागपत, सेंट्रल बैंक बागपत, यूको बैंक बागपत , पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक तथा अन्य बैंकों ने भाग लिया। केनरा बैंक के प्रशिक्षण संस्थान बागपत द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम तथा रैली का भी आयोजन किया गया।