जैन मिलन महिला चेतना द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप में 250 से अधिक मरीजों की निशुल्क जाँच
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।नगर के श्री श्वेताम्बर जैन स्थानक नया बाजार मे जैन मिलन महिला चेतना के सौजन्य से दिल्ली के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा फ्री मेडिकल कैंप लगाया गया।कैंप में 250 से ज्यादा लोगों ने निशुल्क चिकित्सा प्राप्त की ।
शिविर मे प्रसिद्ध पेट रोग विशेषज्ञ डॉ नितिन शर्मा, स्किन विशेषज्ञा डॉ आकृति गुप्ता तथा न्यूरोलॉजिस्ट डॉ शशिभूषण द्वारा मरीजों की बीमारियों की जाँच की गयी तथा आवश्यक उपचार हेतु सुझाव भी दिए गए। शिविर मे श्री एसएस जैन समाज के शहर अध्यक्ष घसीटू मल जैन, मंत्री संजय जैन का विशेष सहयोग रहा।
शिविर में भारतीय जैन मिलन की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा सुमन जैन, संरक्षिका राजेश भारती,वीरेंद्र पिण्टी,डॉ राकेश जैन, अनिल जैन, विनय जैन, संजय जैन, शिवम जैन सहित जैन मिलन महिला चेतना की अध्यक्षा पूजा जैन,मंत्री इंदु जैन ,पूनम जैन, रजनी जैन, अनिता जैन, ममतेश जैन, निधि, सुषमा, डिंपल, कमलेश आदि का पूर्ण सहयोग रहा।