भारतीय योग संस्थान की स्थानीय शाखा द्वारा शिविर का आयोजन

भारतीय योग संस्थान की स्थानीय शाखा द्वारा शिविर का आयोजन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।भारतीय योग संस्थान की दिगंबर जैन इंटर कॉलेज शाखा के सौजन्य से कॉलेज के बी फील्ड मे 7 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत् समापन समारोह पूर्वक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को किया जायेगा।

इस दौरान शिविर में सामान्य तथा जटिल रोग से ग्रस्त मरीजों तथा महिलाओं व बच्चों को योगासनों से होने वाले लाभ, रोग निदान आदि की जानकारी देते हुए 50 से अधिक योग साधक साधिकाओ कै योग शिक्षक अरविंद शर्मा व राजकुमार रुहेला के निर्देशन में योग क्रियाएँ कराई गयी।योग शिक्षकों द्वारा पैरों के सूक्ष्म व्यायाम, सूर्य नमस्कार, चक्की चालन, अनुलोम विलोम, कपाल भाती आदि प्रमुख रूप से कराए गए। शिविर में वरदान जैन, शिव प्रकाश जैन, अक्षय जैन, अतुल जैन,संध्या, मंजु आदि शामिल थे।