मैले में बड़े बड़े झूलो व अन्य आईटम के बीच नही दिया गया फासला 

अत्यधिक भीड़ होने से मेले में बढ़ा हादसे व भगदड का खतरा 

मैले में बड़े बड़े झूलो व अन्य आईटम के बीच नही दिया गया फासला 

*ईओ भवन ने किया मैला गुगाल का औचक निरीक्षण*

- मैले में बड़े बड़े झूलो व अन्य आईटम के बीच नही दिया गया फासला 

- अत्यधिक भीड़ होने से मेले में बढ़ा हादसे व भगदड का खतरा 

थानाभवन नगर लग रहे मैले का ईओ थानाभवन ने अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। जहा पर देखा गया की मैले में छोटी सी जगह में ही बड़े बड़े हिडोलें, रैंबो, नावडे व ब्रेक डांस लगाया है। छोटी सी जगह में ही चार बड़े बड़े आईटम लगने से अत्यधिक भीड़ बढ़ने के चलते भगदड आदि हादसों की संभावना बढ़ रही है।

विदित हो की बारह सितम्बर से थानाभवन में मैला गुगाल का आयोजन होना प्रस्तावित है। मैले में नगर, गांव, देहात की काफी भीड़ उमड़ती है। अत्यधिक भीड़ होने का फायदा उठाकर मनचले युवक महिलाओ से साथ छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है, जिसके चलते कोई बार झगडे, फसाद व मारपीट हो चुकी है। जिनसे कई लोग घायल हुए है ओर दो समुदाय के बीच झगड़ो का रुप भी लिया है। अबकि बार मैला ठेकेदार ने अत्यधिक लाभ उठाने की मनसा के चलते मैला ग्राउंड की छोटी सी जगह में भारी मात्रा में बड़े बड़े झूले व अन्य खेलने के आयटम लगा दिए है। जिससे घटनाओं की पुनवर्ती होने की संभावना बढ़ चुकी है। अगर समय रहते हुए शासन, प्रशासन ने संज्ञान नही लिया तो बडी घटना घटित हो सकती है।

सुचना पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर मैला ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ओर कहा है कोई उक्त बड़े बड़े खिलौनों के पास कोई भी दुकान नही लगाई जाएगी।