सिल्वर बैल्स में बाल दिवस की धूम, हुए रंगारंग कार्यक्रम

छोटे-छोटे बच्चों ने डांस का सबको किया मंत्रमुग्ध, बांटी गई चाकलेट
जानकारी के अनुसार शहर के सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षकों द्वारा पं. नेहरु के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। शिक्षकों द्वारा नाटक की प्रस्तुति कर बच्चों को जीवन में आगे बढने का संदेश दिया। कक्षा प्रथम से पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पढाई के प्रति एकाग्रता व समय नियोजन का ध्यान रखने का आहवान किया गया। शिक्षकों ने कहा कि पढाई के बिना मनुष्य विवेकशील और शिष्ट नहीं बन सकता इसलिए प्रत्येक छात्र-छात्रा का कार्य विद्या अध्ययन करना है ताकि वे चाचा नेहरु के आदर्श भारत के सपने को साकार कर सके। बाल दिवस के मौके पर कक्षा प्रथम व द्वितीय के बच्चे सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल झिंझाना में पिकनिक मनाने गए, वहीं कक्षा तृतीय से पंचम तक छात्र-छात्राएं करनाल स्थित अटल पार्क में शैक्षिक भ्रमण के लिए पहुंचे। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 6, 7 व 8 के छात्र-छात्राओं के मध्य डांस व गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 11 व 12 के बीच फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। बाद में सभी बच्चों को चाकलेट का वितरण किया गया। वहीं रॉक गोल्ड स्कूल में भी बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलसी सहारनपुर-मुजफ्फरनगर वंदना वर्मा, विशिष्ठ अतिथि डा. प्रदीप गोयल, डा. अजय बाबू शर्मा रहे। इस मौके पर बनी रेस, बाल क्लैटिव रेस, बैग पैकिंग रेस, बिस्कुट रेस सहित सीनियर वर्ग के छात्रों के बीच 100, 200, 400 मीटर रेस, स्लो साइकिल रेस, रिले रेस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन सुनील गोयल, प्रधानाचार्य अनिता सिवाचजी ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया।