भगौट के एक मकान से पटाखों का जखीरा बरामद, तीन पकड़े
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।थाना चांदीनगर क्षेत्र के भगौट गांव में पुलिस ने एक मकान पर छापा मारकर भारी मात्रा मे बने हुए व अधबने पटाखे सहित सामग्री बरामद की है। वहीं तीन लोगों को हिरासत मे लिया है।
भगौट गांव में पटाखे बनाने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिली। जिसे गम्भीरता से लेते हुए चांदीनगर पुलिस ने भगौट के एक मकान पर छापा मारा। जहां पुलिस को देखते हुए वहां मौजूद फरूखनगर गाजियाबाद के फिरोज, सरफराज और भागौट के लीले को पकड़ लिया गया। पुलिस ने जब मकान की तलाशी ली ,तो वहां से 9 कार्टून कोल्ड फायर, 20 डिब्बे खुले पाउडर विस्फोटक, 1 पुट्टी का कट्टा, इलेक्ट्रानिक वेट मशीन, 2 बनाने वाली मशीन, अधबनी नलकी, टेप पन्नी, रेपर बनाने की मशीन बरामद की। धौली प्याऊ चौकी इंचार्ज विकुल कुमार ने बताया कि, पकड़े गये तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।