गाँव लौटते हुए बिजली मिस्त्री से मारपीट व हजारों की लूट, दो नामजद व एक अज्ञात
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।बालैनी-हबीबपुर नंगला मार्ग पर बाइक सवार एक युवक से तीन युवकों ने हजारों रुपये की नकदी लूट ली। पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
बालैनी क्षेत्र के हबीबपुर नंगला गांव निवासी कुलदीप बिजली मिस्त्री है। मंगलवार की दोपहर वह सिंघावली अहीर गांव से अपने काम का हिसाब कर बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहा था। जब वह बालैनी-हबीबपुर नंगला मार्ग पर पहुँचा ,तो उसे गांव का ही एक युवक अपने दो अन्य साथियो के साथ खड़ा मिला। तीनों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर उससे 45 हजार रुपये लूट लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पीड़ित की तहरीर पर नंगला निवासी राहुल, बाखरपुर बालैनी निवासी कुनाल और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुटी हुई है।