बीडीसी की बैठक में साढे तीन करोड के विकास कार्यो के प्रस्ताव , कई प्रधानों ने अधिकारियों के रवैये पर उठाए सवाल

बीडीसी की बैठक में साढे तीन करोड के विकास कार्यो के प्रस्ताव , कई प्रधानों ने अधिकारियों के रवैये पर उठाए सवाल

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।बीडीसी की बैठक में गांव में विकास कार्यों के लिए 3 करोड़ रुपए से अधिक के प्रस्ताव पास किए गए। बीडीसी सदस्यों और ग्राम प्रधानों को सरकार की गांव के विकास के लिए लागू योजनाओं के जानकारी दी गई व ग्रामीणों को उनका लाभ दिलवाने को कहा गया। इस दौरान कई प्रधानों ने अधिकारियों के रवैये पर सवाल भी उठाए।

खंड विकास कार्यालय पर बुधवार को बीडीसी की बैठक हुई। ब्लॉक प्रमुख रश्मि धामा की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीडीसी सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने गांव की समस्याएं उठाई। उन्होंने बताया कि, गांव के खड़ंजे क्षतिग्रस्त बने हुए हैं। तालाबों का सौंदर्यकरण नहीं हो रहा है। पथप्रकाश की भी व्यवस्था नहीं है। इंटरलॉकिंग खड़ंजे भी क्षतिग्रस्त बने हुए हैं। नाले और नाली भी टूटी पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपए के प्रस्ताव पास किए गए। 

बैठक में मौजूद अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी दी। खंड विकास अधिकारी ने गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। बीडीसी सदस्य और ग्राम प्रधानों से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने को आहवान किया।

ये रहे शामिल

बैठक में ब्लाक प्रमुख पति परविंदर धामा, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, खंड विकास अधिकारी बाल गोविन्द यादव, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा संजय गुप्ता, बीईओ सुभाष चंद, सीडीपीओ अलका, बीडीसी गौरव, सतपाल, विनोद, सूरज, अंकुर, महमूद, पूनम, अंकिता, जयकिशन, राजपाल आदि, प्रधान प्रदीप, संजीव, दिनेश, मनोज, बलोरी, सोनू, इन्द्रजीत आदि।