एस जी वी इंटरनेशनल स्कूल रझैडा में एक नई उड़ान एक नई पहचान के साथ भारतीय रक्षक गौरव सम्मान समारोह आयोजित 

एस जी वी इंटरनेशनल स्कूल रझैडा में एक नई उड़ान एक नई पहचान के साथ भारतीय रक्षक गौरव सम्मान समारोह आयोजित 



गढ़मुक्तेश्वर 
एस जी वी इंटरनेशनल स्कूल रझैडा में एक नई उड़ान एक नई पहचान के साथ भारतीय रक्षक गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम
 आयोजित किया गया एस जी वी इंटरनेशनल स्कूल, कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित अतिथियों, शिक्षाविदों, पत्रकारों, समाजसेवियों, तथा गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
कार्यक्रम का शुभारंभ एसजीवी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र पाल  एवं उनके पिताजी  अमन सिंह एवं कैप्टन मनबीर सिंह  के कर कमलों द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रमोद नागर  ने अपनी प्रेरणादायक उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।, विशिष्ट अतिथि हरीश हूण (लाइफ कोच व किसान नेता) एवं समाजसेवी सुभाष प्रधान ने समारोह को संबोधित किया समारोह में क्षेत्र के कई ग्राम प्रधानों—सैना शाह कमाल, बीरमपुर, रझेड़ा मनीष पाल, खुड़लिया देवेंद्र, की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संस्कृति, सम्मान और प्रेरणा का संगम

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ  दीं, जिनमें भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्र प्रेम की झलक देखने को मिली। नृत्य, गायन, नाटक एवं प्रेरणादायक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय द्वारा पत्रकारों एवं ग्राम प्रधानों को विशेष सम्मान प्रदान कर उनके योगदान की सराहना की गई। साथ ही, देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले रिटायर्ड फौजियों को ‘भारतीय रक्षक गौरव सम्मान’ से नवाजा गया, जिससे पूरे माहौल में देशभक्ति की भावना जाग्रत हो गए