बाइक एवं साइकिल स्टैंड का जिला जज ने किया उद्घाटन
![बाइक एवं साइकिल स्टैंड का जिला जज ने किया उद्घाटन](https://upno1news.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a49ef50458a.jpg)
व्यस्ततम मार्ग कचहरी रोड को मिलेगी जाम से निजात, ₹5 बाइक और ₹2 होगा साइकिल पार्किंग शुल्क
-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। शहर के सबसे व्यस्ततम एरिया में आने वाले कचहरी रोड को अब काफी हद तक जाम से निजात मिल जाएगी। इसके लिए एटा नगर पालिका परिषद ने विधिवत नवनिर्मित बाइक एवं साइकिल स्टैंड का जेल रोड निकट जिला सहकारी बैंक मार्ग पर शुभारंभ किया है। बाइक एवं साइकिल पार्किंग के लिए स्थापित इस स्टैंड का गुरुवार को जनपद न्यायाधीश दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी प्रेम रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित शहरवासियों एवं अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश दिनेश चंद्र ने कहा कि कचहरी रोड व कलेक्ट्रेट को जाने वाला मार्ग शहर में सर्वाधिक सम्वेदनशील एरिया में आता है। यहां उच्चाधिकारियों के आवास के साथ-साथ उनके ऑफिस आदि भी स्थित हैं। जहाँ प्रतिदिन जनपद भर के समस्या ग्रस्त लोगों के अलावा विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों की पैरवी के लिए भी वादकारियो का आवागमन बना रहता है। चूंकि दूर दराज इलाकों से बाइक आदि वाहनों से आने वाले लोगों के वाहन आदि खड़ा करने की कोई पार्किंग व्यवस्था न होने से उन्हें मार्ग की पटरी स्थल पर ही अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करनी पड़ती हैं। फलस्वरूप आवागमन मार्ग संकुचित होने से जाम की समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ता है। उन्होंने पालिका द्वारा की गई वाहन पार्किंग की व्यवस्था के लिए आभार जताया, साथ ही वाहन स्वामियों से सहयोग का आह्वान किया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन ने कहा कि बाइक एवं साइकिल को पार्किंग स्थल पर खड़ा करने के लिए पालिका प्रशासन ने जो शुल्क 5 रुपये बाइक और 2 रुपये साइकिल शुल्क का निर्धारण किया है। यह मामूली सुविधा शुल्क है वाहनों की सुरक्षा और रखरखाव की दृष्टि से भी पालिका का यह अभूतपूर्व कदम है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने जानकारी दी कि पालिका के इस प्रयास से मोटरसाइकिल आदि की बढ़ती चोरी की घटनाओं में भी काफी हद तक कमी आएगी। उन्होंने मार्ग को व्यवस्थित रखने के लिए यहां वहां वेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा करने वालों पर पुलिस कर्मियों द्वारा सख्ती से अंकुश लगाने का आह्वान किया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी एवं अपर उप जिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता एडवोकेट नीरज गुप्ता एड, कलेक्ट्रेट के अध्यक्ष रमेश यादव, महासचिव रोहित पुंडीर, उपाध्यक्ष शशांक यादव, पूर्व उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, प्रशांत गुप्ता एड, जगन वार्ष्णेय,सुशील दुबे और पालिका कर्मियों में यशवीर सिंह यादव, बालकपूर, जेई लता राजपूत, अंकुर शर्मा गौरव गुप्ता आदि मौजूद थे।