दबंगों ने दलित किसान के साथ की जमकर मारपीट तहरीर देने पर पुलिस पहुंची जांच करने

दबंगों के दबाव में आकर पुलिस ने दबंगों से दबाव बनाने के लिए पीड़ित के खिलाफ छेड़छाड़ की ली तहरीर

दबंगों के डर से 90 प्रतिशत दलित समाज के लोगों ने गांव से चुके हैं पलायन

सिंभावली

थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भरना में दबंगों ने दलित समाज के दो युवक भाइयों को दबंगई दिखाते हुए गन्नों व लाठी-डंडों से कि जमकर मारपीट दलित युवक द्वारा थाना सिंभावली में दबंगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देने पर शाम को जांच करने पहुंची पुलिस ने उल्टे दलित युवक के खिलाफ गांव में छेड़छाड़ की तहरीर लेकर पीड़ित दलित युवकों पर दबाव बनाया जा रहा है दलित पीड़ित युवक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया वह लालपुर थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ के निवासी हैं वह भरना गांव में जमीन किराए पर लेकर फसल पैदावार करते हैं गांव में 11:00 अमित व कपिल पुत्र मनवीर कपिल व विटटु पुत्र राजेंद्र ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गन्ने और लाठी-डंडों से मारपीट की तमंचा से भयभीत करते हुए पुलिस मैं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष कुमार से बात की गई जानकारी देते बताया पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्य की जा रही है

जबकि थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव भरना से दबंगों के डर से 90% दलित समाज के लोगों ने पलायन कर चुके हैं