किनारे चल रहे मोटरसाइकिल सवार को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

किनारे चल रहे मोटरसाइकिल सवार को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, हालत गंभीर

 रमेश बाजपेई 
सरेनी,रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे पाण्डेय से भोज पुर रोड़ पर झारखण्डेश्वर पेट्रोल पम्प के निकट लोहरा मऊ निवासी विनोद सिंह बाइक से जा रहे थे तभी पीछे से आ रही वैगन आर कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घायल विनोद सिंह के पुत्र वीर विक्रम सिंह ने थाना सरेनी में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से शिकायत की है और यह दावा किया है कि वह कार शिव बोध सिंह निवासी पूरे चित्ता मजरे मथुर पुर चला रहे थे जिन्होंने पूर्व में जान से मारने की धमकी दी थी और जान से मारने की नियत से ही टक्कर मारी है। पीड़ित की तरफ से भेजे वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है कि बाइक चालक रोड़ के बाई ओर किनारे पर हैँ जबकि कार चालक ने जान से मारने की नीयत से कार से टक्कर मारी है। अब मामला पुलिस के पास है। देखना ये है कि पुलिस किस स्तर की कार्यवाही करती है।