मेरठ: पशु बाजार में ठगी का मामला, पीड़ित को मिल रही जान से मारने की धमकी

मेरठ: पशु बाजार में ठगी का मामला, पीड़ित को मिल रही जान से मारने की धमकी

मेरठ। जनपद में ठगी और धमकी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां हर्ष विहार, दिल्ली निवासी रविंद्र शर्मा ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने 26 नवंबर 2024 को सलाहपुर पशु बाजार से एक भैंस खरीदी थी, लेकिन यह सौदा धोखाधड़ी का निकला।

पीड़ित ने बताया कि ठगी करने वाले लोग खुद को हिंदू बताकर विश्वास में लेते हैं और फिर ठगी को अंजाम देते हैं। आरोपियों की पहचान सदाकत, रिजवान और पप्पू पुत्रगण नत्थू निवासी ग्राम पलड़ी, थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।

पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी हुए फरार

पीड़ित रविंद्र शर्मा के अनुसार, जब पुलिस टीम 29 जनवरी 2025 को सलाहपुर पशु बाजार में आरोपियों को पकड़ने पहुंची, तो बाजार के मालिक के इशारे पर वे फरार हो गए। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बाजार के मालिक वशीर अहमद, जब्बार अली और सरफराज भी इन ठगों के साथ मिले हुए हैं और हिंदू व्यापारियों को निशाना बनाते हैं।

पीड़ित को मिल रही धमकियां

पीड़ित ने बताया कि अब उन्हें लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं। 5 फरवरी 2025 को सुबह 9:15 बजे उन्हें फोन पर धमकी दी गई कि यदि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की, तो इसका अंजाम बुरा होगा।

पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ से इन आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अन्य व्यापारी के साथ ऐसी ठगी न हो।

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।