फर्जी IAS बनकर महिला अफसरों को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

: पुलिस ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर महिला अफसरों को ठगने वाले शातिर ठग हरिकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर प्रोफाइल बनाई थी और महिलाओं को झांसे में लेकर उनसे बड़ी रकम ऐंठ रहा था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र, पैन कार्ड और बैंक पासबुक तैयार कर रखे थे। इतना ही नहीं, उसने अपने घर पर एक नकली सरकारी दफ्तर भी बना रखा था ताकि लोगों को विश्वास दिला सके कि वह वाकई में एक उच्च पदस्थ अधिकारी है। आरोपी हरिकेश पांडेय हरदोई के मल्लावां कस्बे का रहने वाला है। उसने अपने दिव्यांग भाई मुकेश कुमार पांडेय के नाम से मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाई थी, जिसमें खुद को हरदोई का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताया था। महिला अधिकारियों को विश्वास में लेकर वह उनसे ठगी करता था। महिला अफसरों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी की सच्चाई सामने आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को अपने जाल में फंसाया है।

फर्जी IAS बनकर महिला अफसरों को ठगने वाला शातिर गिरफ्तार

हरदोई पुलिस ने फर्जी आईएएस बनकर महिला अफसरों को ठगने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मैट्रिमोनियल साइट पर IAS अधिकारी बनकर आईडी बनाई थी। महिला अधिकारियों को झांसे में लेकर उनसे रकम ऐंठ रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र, पैन कार्ड और बैंक पासबुक तैयार किए थे। उसने अपने घर पर दफ्तर भी बना रखा था।

आरोपी हरिकेश पांडेय हरदोई के मल्लावां कस्बे में रहता था। उसने अपने दिव्यांग भाई मुकेश कुमार पांडेय के नाम से मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी। इसमें उसने खुद को हरदोई का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बताया था। महिला अफसरों की शिकायत के बाद मामले का खुलासा हुआ।

फर्जीवाड़े के दो फोटो देखें...

मैट्रीमोनियल साइट पर आरोपी ने अपनी फर्जी आईडी बनाई थी।
मैट्रीमोनियल साइट पर आरोपी ने अपनी फर्जी आईडी बनाई थी।
आरोपी ने फर्जी ट्रांसफर लेटर भी बना लिया।
आरोपी ने फर्जी ट्रांसफर लेटर भी बना लिया।

युवा कल्याण विभाग में तैनात है महिला अधिकारी

आरोपी हरिकेश पांडेय ने उन्नाव जनपद में युवा कल्याण विभाग में तैनात महिला अधिकारी को शादी का झांसा देकर 2.23 लाख रुपए की ठगी की। पीड़िता से 11 फरवरी 2024 को संपर्क कर उसने नई नियुक्ति और वेतन न मिलने का बहाना बनाकर 1 लाख रुपए नकद और 1.23 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। इसके बाद उसने अपना तबादला हरदोई से कासगंज होने की झूठी कहानी बनाई। फर्जी ट्रांसफर लेटर भी दिखाया।

लखनऊ की महिला अधिकारी को भी ठगा

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया आरोपी ने एक पड़ोसी जिले की महिला अधिकारी के साथ ही लखनऊ में तैनात एक अन्य महिला अधिकारी को भी अपना शिकार बनाया। जब पीड़िता ने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामला 5 जनवरी 2025 को साइबर थाना हरदोई में दर्ज किया गया। पुलिस आरोपी के अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है।

आरोपी द्वारा बनाया गया अप्वाइंटमेंट लेटर।
आरोपी द्वारा बनाया गया अप्वाइंटमेंट लेटर।

साइबर क्राइम थाने के प्रभारी वहीद अहमद ने बताया- महिला अधिकारी ने मामले की शिकायत ASP पूर्वी से की थी। बताया, आरोपी महिला को हरदोई के मल्लावां कस्बे में मिलने के लिए बुलाता था। ASP ने जब जांच कराई तो वहां CCTV फुटेज से मामले की पुष्टि हुई।

इसके बाद प्रतापगढ़ में जब पुलिस ने दबिश दी तो इसकी आलीशान कोठी मिली, जिसमें सेकेंड फ्लोर पर आरोपी ने शानदार दफ्तर बना रखा था। आरोपी ने फार्मेसी की पढ़ाई कर रखी है। गांव की राजनीति में एक्टिव रहता था।