विनायक विद्यापीठ में स्पोर्ट्स क्लब 'स्पर्धा' द्वारा बाधा दौड़ का आयोजन
![विनायक विद्यापीठ में स्पोर्ट्स क्लब 'स्पर्धा' द्वारा बाधा दौड़ का आयोजन](https://upno1news.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67b0bcd69c4f3.jpg)
मोदीपुरम: विनायक विद्यापीठ के बीपीईएस विभाग के स्पोर्ट्स क्लब "स्पर्धा" द्वारा बाधा दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अनुप्रीता शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि निदेशक इंजी. विकास कुमार रहे। उन्होंने रिबन काटकर एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत की।
रोमांचक बाधा दौड़ में छात्रों ने दिखाया दमखम
प्रतियोगिता में वन लेग हॉपिंग, ब्रॉड जंप, शटल दौड़, पुश-अप, रस्सी कूद, बोरा दौड़ और तेज दौड़ जैसी रोमांचक बाधाएं शामिल थीं। छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ इस स्पर्धा में भाग लिया।
विजेताओं की सूची:
गर्ल्स कैटेगरी:
-
प्रथम स्थान: कामिनी सोम (बीपीईएस, तृतीय वर्ष)
-
द्वितीय स्थान: नेहा (बीएससी-पीसीएम, प्रथम वर्ष)
-
तृतीय स्थान: क्षमा (बीएससी-एमबी, प्रथम वर्ष)
ब्वॉयज कैटेगरी:
-
प्रथम स्थान: बादल सैनी (बीपीईएस, तृतीय वर्ष)
-
द्वितीय स्थान: सारंग शर्मा (बीपीईएस, द्वितीय वर्ष)
-
तृतीय स्थान: पुनीत कुमार (बीपीईएस, तृतीय वर्ष)
सम्मान एवं पुरस्कार वितरण
मुख्य अतिथि डॉ. अनुप्रीता शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि इंजी. विकास कुमार ने सभी विजेताओं को मैडल, पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान महाविद्यालय की डीन एकता सिंधु, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रवीन शर्मा, बीपीईएस विभागाध्यक्ष सचिन कुमार, अनुशासन प्रॉक्टर सीमा चौधरी, विभिन्न विभागाध्यक्ष एवं स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
खेलों का महत्व और आयोजन का उद्देश्य
मुख्य अतिथि डॉ. अनुप्रीता शर्मा ने कहा कि खेलकूद जीवन का अहम हिस्सा है और युवा पीढ़ी को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वहीं, विशिष्ट अतिथि इंजी. विकास कुमार ने खेलों को आत्मविश्वास बढ़ाने और छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करने का जरिया बताया। बीपीईएस विभागाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में ऊर्जा और उत्साह भरना था।
कार्यक्रम के दौरान गृह विज्ञान विभाग के छात्रों ने विजेता प्रतिभागियों का बॉडी मास इंडेक्स (BMI) मापा और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव देते हुए डाइट चार्ट प्रदान किया।
इस सफल आयोजन में मंच संचालन का दायित्व साइंस विभाग की सहायक प्रोफेसर स्वेता राजपूत ने निभाया।