Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
कानपुर: जिले में सरकारी कार्यालयों में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सहित 34 कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। इस लापरवाही से नाराज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने CMO का वेतन रोकने का आदेश दिया और गैरहाजिर कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।
DM ने स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर का अचानक दौरा किया, जहां 101 में से 34 कर्मचारी गायब मिले। इनमें कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे, जो बिना किसी कारण छुट्टी पर थे। जब CMO की अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया, तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर DM ने उनका वेतन रोकने का निर्णय लिया।
DM ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। जो कर्मचारी बिना अनुमति के गैरहाजिर पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने साफ कहा कि सरकारी विभागों में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी लापरवाही पाई गई, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, और अधिकारी व कर्मचारी अब समय पर उपस्थित रहने के लिए सतर्क हो गए हैं।
UPNO.1NEWS Apr 4, 2024