जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
मथुरा: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने जिला पंचायत राज अधिकारी पीसीएस किरण चौधरी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने पहले उनके इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित आवास पर छापा मारा, जहां उन्हें शिकायतकर्ता से 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने उनके कार्यालय को पूरी तरह घेर लिया और वहां रखे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान कुछ फाइलें भी जब्त की गईं।
ग्राम प्रधान की शिकायत पर हुई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, एक ग्राम प्रधान ने पीसीएस अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद जब आरोप सही पाए गए, तो लखनऊ से दो टीमों को मथुरा भेजा गया, जिन्होंने पहले आवास पर और फिर कार्यालय में दबिश दी।
कार्यालय में छानबीन, कई दस्तावेज जब्त
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की दूसरी टीम राजीव भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंची, जहां शिकायतकर्ता भी मौजूद था। टीम ने यहां से कई अहम फाइलें जब्त कर अपने कब्जे में ले लीं। विजिलेंस की इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया और सन्नाटा छा गया।
लखनऊ ले जाया गया अधिकारी
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम पीसीएस अधिकारी किरण चौधरी को अपने साथ लखनऊ ले गई, जहां उनसे आगे की पूछताछ होगी। इस पूरे मामले के बाद जिले के अन्य सरकारी अधिकारियों में भी भय और सतर्कता का माहौल बन गया है।