बाल विवाह मुक्त भारत की दिशा में सशक्त संकल्प – उत्तर प्रदेश महिला आयोग ने ली शपथ
-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। उत्तर प्रदेश महिला आयोग द्वारा बाल विवाह उन्मूलन हेतु एक महत्त्वपूर्ण शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आयोग की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में समस्त सदस्यगण ने भाग लिया। इस अवसर पर आयोग की सदस्य श्रीमती रेनू गौड़ विशेष रूप से सक्रिय रहीं, जिन्होंने अपने आवंटित जनपदों में बाल विवाह के विरुद्ध सशक्त जागरूकता अभियान संचालित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। शपथ ग्रहण समारोह में महिला आयोग के सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई के उन्मूलन हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। यह शपथ समस्त बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। श्रीमती रेनू गौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह केवल एक कुप्रथा ही नहीं, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक अपराध भी है, जो बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य में बाधक बनता है। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से आह्वान किया कि वे बाल विवाह की किसी भी घटना की तत्काल सूचना प्रशासन एवं महिला आयोग को दें, जिससे त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। महिला आयोग का यह संकल्प बाल विवाह मुक्त भारत के लक्ष्य की ओर एक दृढ़ एवं सराहनीय प्रयास है।