किसान सेवा सहकारी समिति भड़ल के सभापति बने जितेंद्र राणा व उप सभापति राममेहर

किसान सेवा सहकारी समिति भड़ल के सभापति बने जितेंद्र राणा व उप सभापति राममेहर

संवाददाता योगेश कुमार 

दोघट।किसान सेवा सहकारी समिति दाहा का हुआ बंटवारा। निरपुड़ा न्याय पंचायत की भड़ल गांव में खुली नई बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति पर हुआ अंतरिम कमेटी का गठन। चुनाव में बने जितेंद्र राणा सभापति व राममेहर को मिली उपसभापति पद की जिम्मेदारी।

किसान सेवा सहकारी समिति दाहा का बंटवारा कर उससे निरपुड़ा व मुजफ्फरपुर कनवाड़ा दो नई सहकारी समिति बनाई गई हैं।इसके लिए नई समिति में तीन माह के लिए अलग अलग अंतरिम कमेटी का गठन किया गया है। निरपुड़ा समिति के भड़ल कार्यालय पर एडीसीओ राजीव कुमार शर्मा के निर्देशन में सोमवार को किसानों बैठक है। उन्होंने बताया कि निरपुड़ा न्याय पंचायत में बनी भड़ल नई समिति पर तीन माह के लिए अंतरिम कमेटी गठित की गई है,तीन माह बाद दोबारा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। गठित कमेटी में सभापति जितेंद्र राणा व उपसभापति राममेहर को बनाया गया है,जबकि बिजेंद्र सिंह को वरिष्ठ डायरेक्टर चुना गया है। वहीं बिजेंद्र सिंह, बेगराज,साहब सिंह, सोनिका,जितेंद्र कुमार,राजीव, महेशपाल,उपेंद्र, राममेहर को संचालक बनाया गया है। समिति का चार्ज एमडी राजीव तोमर संभालेंगे।

एडीसीओ बताया कि ,दाहा समिति पर तीन दर्जन से अधिक गांव होने के कारण दो नई समिति बनाई गई हैं, जिसमें निरपुड़ा समिति पर निरपुड़ा, भड़ल व धनौरा जोड़े गए हैं, जबकि मुजफ्फरपुर कनवाड़ा समिति पर आजमपुर मुलसम न्याय पंचायत के आजमपुर मुलसम, मुजफ्फरपुर कनवाड़ा,पलड़ा, मिलाना,खपराना, मौहम्मदपुर खूंटी, झुंडपुर गांवों के किसान जोड़े गए है। इस मौके पर प्रधान सहदेव धनौरा,कृष्णपाल, त्रिपाल सिंह,धर्मवीर,देवेंद्र राणा,पुष्पेंद्र ठेकेदार, मनोज,वीनेश राणा,राजीव, मिंटू आदि मौजूद रहे।