ग्रीको रोमन स्टाइल में दिल्ली से मेडल जीत कर लौटे प्रिंस नैन को एसपी ने दिए सफलता के टिप्स

ग्रीको रोमन स्टाइल में दिल्ली से मेडल जीत कर लौटे प्रिंस नैन को एसपी ने दिए सफलता के टिप्स

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती की ग्रीको - रोमन स्टाइल में अण्डर 17-19 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर मेडल जीतने वाले सरूरपुर खेडकी कालेज के छात्र प्रिंस नैन को पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने सम्मानित कर आगे बढते रहने के लिए सतत् अभ्यास का मंत्र दिया। 

बता दें कि, प्रिन्स नैन ने 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती की ग्रीको -रोमन शैली में अण्डर17-19 छात्र प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर मेडल जीता । दिल्ली में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में 60 किग्रा वर्ग में जीत दर्ज करने वाले सरूरपुर इण्टर कालिज के छात्र प्रिन्स नैन पर विद्यालय परिवार खुशियां मना रहा है वहीं एसपी सूरज कुमार राय ने उभरते पहलवान का हौसला बढाते हुए सम्मानित किया तथा आगे बढने हेतु सतत् अभ्यास का महामंत्र भी दिया।

इस अवसर पर एसपी सूरज कुमार राय ने कहा कि, ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जनपद की खेल प्रतिभाओं ने शानदार प्रदर्शन कर देश विदेश में नाम रोशन किया है। इस अवसर पर राजू तोमर सिरसली, सुभाष नैन आदि भी मौजूद रहे।