विश्व हिंदू महासंघ द्वारा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने हेतु किया प्रदर्शन व सौंपा ज्ञापन

विश्व हिंदू महासंघ द्वारा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने हेतु किया प्रदर्शन व सौंपा ज्ञापन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।विश्व हिंदू महासंघ बागपत कार्यकारिणी ने कार्यकर्ताओं ने नगर के हनुमान मंदिर कोताना रोड पर एकत्रित होकर तथा हाथों मे ममता सरकार को बर्खास्त करो, जिहादी मानसिकता नहीं चलेगी, हिंदुस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान, जय जय श्रीराम आदि नारों की तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मेन चौराहा दिल्ली रोड से होते हुए तहसील पर जाकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। 

संगठन के जिला प्रभारी डॉ दीपक गौतम ने बताया कि, महासंघ अपने संवैधानिक दायित्व और हिंदू समुदाय के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम 2025 के विरोध के नाम पर मुर्शिदाबाद क्षेत्र में 11 अप्रैल को जुम्मा नमाज़ के बाद हिंसा भड़की , हिंदू घरों ,दुकानों और मंदिरों को चुन- चुन कर निशाना बनाया गया। हिंदू परिवारों की संपत्तियाँ लूटी गई तथा महिलाओं को बलात्कार की धमकियां दी गई । वहीं धूलियांन की जाफराबाद में हरगोविंद और चंदनदास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई ,जिसके कारण हिंदू परिवार गंगा नदी पार कर मालदा के लालपुर में शरण लेने को मजबूर हुए । आरोप लगाया कि, जंगीपुर में हिंदू मंदिर को तोड़ा गया तथा इसी प्रकार की घटनाएं पश्चिम बंगाल में आम हो गई हैं ,जिनमें हिंदुओं पर लक्षित हिंसा और राज्य सरकार की निष्क्रियता स्पष्ट है। इतना ही नहींं राज्य सरकार द्वारा हिंदुओं पर हो रही हिंसा के लिए समय पर रोकने के उपाय नहीं किए जाते हैं।12 अप्रैल को कोलकाता उच्च न्यायालय ने भी टिप्पणी की है कि, सरकार ने समय पर हिंसा रोकने के उपाय नहीं किये।

उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि, पश्चिम बंगाल सरकार केंद्र की एजेंसी एनआईए सीबीआई के कार्यों में भी रुकावट डाल रही है तथा राज्य सरकार अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ को संरक्षण प्रदान करती है। इन आधार पर विश्व हिंदू महासंघ बागपत अनुच्छेद 356 के आधार पर ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन की मांग की, जिससे हिंदू समुदाय की रक्षा और भारत की एकता बनी रहे । 

इस अवसर पर भारत माता की जय, वंदे मातरम्, ममता बनर्जी होश में आओ, जिहादी मानसिकता नहीं चलेगी, हिंदुस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान, जय जय श्री राम, के नारों से वातावरण गूंजायमान रहा। ज्ञापन देने के लिए जिलाध्यक्ष विवेक राणा संयोजक रामकुमार शर्मा महामंत्री वैभव राजपूत, आकाश कंसल, उज्ज्वल जैन, कृष्णपाल बावली , सत्येंद्र मलकपुर ,अजय निरवाल, ओमप्रकाश मेंबर टाटू ,हंसराज गुप्ता , योगेश लखेरा,डॉ सुशील शर्मा ,गोविंद, मीनाक्षी सिसोदिया, डॉ दिव्या उज्ज्वल, मुकेश बंसल, एड अमित जैन, दीपक जैन ,राजेंद्र प्रजापति, रवि विश्वकर्मा ,अंकुर राणा दाहा सुभाष कुलदीप सुनहणा विपुल कमलकांत गौरव कुछल भगत जी आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।