ज़िले के अधिकतर अधिकारी सीयूजी नंबर को रिसीव करना नहीं समझते है उचित।

ज़िले के अधिकतर अधिकारी सीयूजी नंबर को रिसीव करना नहीं समझते है उचित।

ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि

चित्रकूट - 

एक तरफ़ सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ समय- समय पर उत्तर प्रदेश के नौकरशाहों को एडवाइज ज़ारी करते हुए कहते हैं कि जनता के द्वारा सरकारी नंबरो की कालिंग को स्वयं अधिकारी रिसीव करेंगे और उनकी समस्याओं को ख़ुद हैडेल करते हुए समाधान करने की सख्त निर्देश दिए गए हैं।

वहीं चित्रकूट जिले के मुखिया अभिषेक आनंद रोजाना की भांति जनता दर्शन में जनसमस्याओं को सुनते नजर आयेंगे और आमजनमानस द्वारा किए फ़ोन को रिसीव करने के साथ ही साथ उनकी समस्याओं का निदान हेतु संबंधित अधिकारियों मौके पर पहुंच कर निदान भी करवा रहे हैं।

लेकिन जिलाधिकारी के अधीनस्थ कुछ अधिकारी गण एवं कर्मचारी जनता के द्वारा किए गए कॉलो को ना तो रिसीव करना उचित समझते और ना ही आमजनमानस की कॉल बैक करना जरूरी समझते है।

अब देखना यह होगा कि ज़िले के युवा तेजतर्रार कुशल प्रशासक के रुप में जानें जानें वाले ज़िले के मुखिया अभिषेक आनंद इन लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर क्या एक्शन लेते हैं यह तों समय के गर्त में है।