चित्रकूट -जन औषधि केंद्र 24 घंटे खोलने की मांग।

चित्रकूट -जन औषधि केंद्र 24 घंटे खोलने की मांग।

चित्रकूट: राष्ट्रीय जनता व्यापार संगठन के जिला मंत्री एवं समाजसेवी हरिशंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, सदर विधायक, मुख्य सचिव एवं जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से चित्रकूट धाम जिला मुख्यालय के संयुक्त जिला चिकित्सालय में संचालित जन औषधि केंद्र की व्यवस्था 24 घंटे कराने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि जिला मुख्यालय के सभी मेडिकल स्टोर देर रात्रि 10ः00 बजे के बाद बंद हो जाते हैं, यह धार्मिक क्षेत्र है, यहां पर हमेशा श्रद्धालुओं का आना-जाना बना रहता है। हर माह अमावस्या पूर्णिमा जैसे पर्व में चित्रकूट में लाखों श्रद्धालु आते हैं। आपात स्थिति में यदि दवाओं की समस्या पड़ जाए, तो मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। धार्मिक क्षेत्र में आए श्रद्धालु आम जनमानस के जनहित में देखते हुए जन औषधि केंद्र 24 घंटे जिला चिकित्सालय में खोली जाए, जिससे आम जनमानस और श्रद्धालुओं को इस समस्या से निजात मिल सके।