ईपीई पर कार का टायर बदलते समय पिलखुवा के मुकेश को पीछे से आ रहे वाहन नें रौदा, उपचार के दौरान मौत
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर। ईपीई लहचौडा के समीप रात्रि में कार का टायर बदलते समय एक व्यक्ति को पीछे से आ रहे वाहन ने रौंदा । गम्भीर रूप से घायल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया ,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पिलखुवा के शिवाजी नगर निवासी 45 वर्षीय मुकेश पुत्र सोमदत ट्रांसपोर्ट का काम करता है। वह हरियाणा के गनौर से देर रात्रि हौंडा कार द्वारा ईपीई के रास्तें वापस पिलखुवा लौट रहा था, जब वह लहचौडा गोना के समीप पहुंचा ,तो उसकी कार में पंचर हो गया, जिससे वह नीचे उतर ,पंचर वाले टायर को बदलने लगा | इसी दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया |
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा ,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी, सूचना पर आए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है |