महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कौमी एकता और विश्व विरासत सप्ताह का शुभारंभ

महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कौमी एकता और विश्व विरासत सप्ताह का शुभारंभ
कांधला। कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में कौमी एकता सप्ताह और आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व विरासत सप्ताह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के संयोजक डॉ पंकज चौधरी ने छात्राओं को भारत को विरासतों के बारे में संक्षेप में जानकारी दी, और विश्व विरासत सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किये जाने कार्यक्रमो की रूपरेखा छात्राओं के साझा की । 
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर प्रमोद कुमारी द्वारा उपस्थित समस्त छात्रओं एवं प्राध्यापकों को राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सद्भावना की शपथ दिलाते हुए कहा गया कि यह दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमारे राष्ट्र की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के साथ-साथ हमारे महाविद्यालय का स्थापना दिवस भी है। इस अवसर पर हम सभी को प्रण लेना चाहिए कि हम अपने सभी कार्य देश के विकास हेतु समर्पित भाव से करेंगे और सभी मिलकर सांप्रदायिक सद्भावना को बनाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में डॉक्टर बृजभूषण डॉक्टर दीप्ति चौधरी, डॉक्टर रामायण राम, डॉ विनीता आदि भी उपस्थित रहे।