व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्यरत श्रमिकों ने साप्ताहिक बाजार बंदी की मांग को लेकर फिर किया प्रदर्शन

व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्यरत श्रमिकों ने साप्ताहिक बाजार बंदी की मांग को लेकर फिर किया प्रदर्शन

मांग पूरी न होने पर गणतंत्र दिवस को काली पट्टी बांधकर मनाने की घोषणा

बडौत | व्यापारिक संस्थानों पर कार्यरत असंगठित क्षेत्र के इन श्रमिकों के हितों के लिए संगठन, पंजीकरण और फिर ज्ञापन के बावजूद शासन प्रशासन के आगे एक अदद साप्ताहिक अवकाश की मांग बेअसर साबित हो रही है | विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी मातहतों पर डालते रहे और बाजार गुलज़ार रहे |

पूर्व चेतावनी के अनुसार श्रमिक एसोसिएशन बड़ौत ने अपने साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर नेहरू मूर्ति बडौत पर प्रदर्शन किया तथा प्रशासन को फिर एक चेतावनी दी कि, यदि उन्हें साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता है और साप्ताहिक मार्किट बंदी के बावजूद बुधवार 19 जनवरी को बड़ौत का मार्किट गुलजार रहता है ,तो श्रमिक 26 जनवरी को हाथों में काली पट्टी बांध कर गणतंत्र दिवस मनाने को मजबूर होंगे।

बता दें कि, बडौत में दुकानों पर नौकरी करने वाले श्रमिक अपने साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर लम्बे समय से धरने प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई व सफलता नहीं मिल रही है।पिछले तहसील समाधान दिवस पर श्रमिक साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर प्रदर्शन तथा एसडीएम बडौत सुभाष सिंह को ज्ञापन भी दे चुके हैं।साथ ही चेतावनी स्वरूप साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलने पर नेहरू मूर्ति पर प्रदर्शन की बात कही थी।बावजूद इसके, प्रशासन ने साप्ताहिक अवकाश के लिए कोई पहल नहीं की।

श्रमिक एसो के कानूनी सलाहकार व शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर एवं श्रमिक एसो अध्यक्ष प्रवीण वर्मा ने दूरभाष पर श्रम विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो कोई छुट्टी पर मिला, किसी ने अधीनस्थ अधिकारी पर जिम्मेदारी डाल दी तथा किसी ने बात करना ही गंवारा नहींं किया |

प्रदर्शन करने वाले श्रमिकों में अध्यक्ष प्रवीण वर्मा शिक्षक नेता एवं कानूनी सलाहकार जितेन्द्र तोमर रवि तोमर उपाध्यक्ष सचिन चौहान कोषाध्यक्ष वाशू जैन रवि तोमर प्रवीण पांचाल भूरा मोनू वर्मा पवन रुहेला नंन्दकिशोर आकाश फरीद कस्सार हर्ष राजू राजपाल आदि मौजूद रहे |