राम-लक्ष्मण की अलौकिक छवि का कलाकारों ने किया मंचन।
चित्रकूट: रामलीला के छठवें दिन फुलवारी लीला का मंचन कलाकारों ने प्रस्तुत किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन नीलम करवरिया व राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया ने प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण की आरती की।
मुख्यालय के तरौंहा में चल रहे रामलीला महोत्सव में फुलवारी लीला का मंचन हुआ। ऋषि विश्वामित्र के साथ प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण ने वनगमन के दौरान शाप से शिला बनीं अहिल्या का उद्धार किया। इसके बाद मिथला नगर पहुंचे। नगर भ्रमण के दौरान मिथला वासी दोनों की छवि निहारते रहे। फुलों के बगीचा में जाकर तरह-तरह के फूलों को देखा। इस दौरान प्रभु श्रीराम की भेंट सीता से हुई। दोनों की अलौकिक छवि का अनूठा मंचन कलाकारों ने प्रस्तुत किया। जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध रहे। रामलीला में हास्य कलाकार की कलाएं लोगों को हंसने के लिए मजबूर किया।