49 परीक्षा केन्द्रों में हुआ समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

49 परीक्षा केन्द्रों में हुआ समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

चित्रकूट: आओ करके सीखें ग्रुप द्वारा रविवार को जनपद के 49 परीक्षा केन्द्रों में सामान्य ज्ञान चित्रकला, मेहंदी, निबंध की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिताएं चित्रकूट इण्टर कॉलिज कर्वी, जन सेवा इण्टर कॉलिज कर्वी, ज्ञान भारती इण्टर कॉलिज कर्वी, पोद्दार इण्टर कॉलिज कर्वी, तुलसी इण्टर कॉलिज राजापुर, पालेश्वर नाथ इण्टर कॉलिज पहाडी, श्री रघुवीर कन्या इण्टर कॉलिज पहाडी, संत रीता इण्टर कॉलिज मानिकपुर, लैना बाबा इण्टर कॉलिज शिवरामपुर आदि 49 विद्यालयों में आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में जिलाधिकारी अपनी बेटी को लेकर पहुंचे‌। चित्रकूट इण्टर काॅलिज के प्रधानाचार्य डाॅ रणवीर सिंह चैहान ने परीक्षाओं का निरीक्षण किया। प्रथम चक्र की परीक्षा में सामान्य ज्ञान के 20000, चित्रकला के 5000, मेहंदी के 2000 और निबंध के 1000 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से फूलचंद चंद्रवंशी, राम बच्चन सिंह, डॉ रमेश सिंह, लालमन कुशवाहा, रमाशंकर, दिनेश सिंह, बृजेश सिंह, विनोद सिंह, श्याम बिहारी, सचिन पटेल, कुबेर सिंह, महेंद्र सिंह, हरिओम पटेल, प्रदीप शुक्ला, मुकेश कुमार, लक्ष्मी, विनीत आदि मौजूद रहे।