‘‘हक की बात- जिलाधिकारी के साथ ; 25 महिलाओं व बेटियों से जिलाधिकारी ने किया सीधा संवाद‘‘

••झिझक तोड़ें करें अपने हक की बात, उत्तर प्रदेश सरकार है महिलाओं के साथ: जितेंद्र प्रताप सिंह

‘‘हक की बात- जिलाधिकारी के साथ ; 25 महिलाओं व बेटियों से जिलाधिकारी ने किया सीधा संवाद‘‘

••सरकारी योजनाओं की सही जानकारी न देने वालो को दिया जाए प्रशिक्षण

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।मिशन शक्ति अभियान 5 के अंतर्गत आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार बागपत में ,हक की बात जिलाधिकारी के साथ, कार्यक्रम में आह्वान किया गया कि  झिझक तोड़ करें अपने हक की बात, उत्तर प्रदेश सरकार है महिलाओं के साथ। 

हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम में यौन हिंसा ,लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा ,कन्या भ्रूण हत्या ,कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज हिंसा आदि की पीड़ित महिलाओं तथा बालिकाओं से जिलाधिकारी द्वारा परस्पर संवाद किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं व बेटियों ने बढ चढकर भाग लिया। जिलाधिकारी ने उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित मामलों को निस्तारित करने के लिए सलाह दी। कहा कि, घर परिवार में प्रेमभाव से रहा जाए, जो आर्थिक छोटी-मोटी समस्याएं हैं उनके लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा ,मामलों को बढ़ाये नहीं ,बल्कि निपटाएं । 

हक की बात जिलाधिकारी के साथ, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाना तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि करने हेतु यह मिशन शक्ति अभियान 5 के अंतर्गत वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया है ,जिससे कि बेटियां ,महिलाएं ,आत्मनिर्भर बनें सशक्त बनें शक्तिशाली बनें बेटियां व सरकारी योजनाओं से जुड़ें।जिलाधिकारी ने कहा, एक शिक्षित बेटी दो कुलों को रोशन करती है, इसलिए बेटियों को अच्छे संस्कार दें अच्छी शिक्षा दें ,जिससे कि अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो और घर परिवार में खुशहाली हो। जिलाधिकारी ने कहा कि, मुख्यधारा से जोड़ना, बेटियों में आत्मविश्वास को बढ़ावा देना ही मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य है।नारी शिक्षा ,नारी सुरक्षा, नारी स्वालम्बन को बढ़ावा देना मुख्य प्राथमिकता है । कहा कि, विभिन्न प्रकार की समाज में नकारात्मक परंपराओं एवं कुरीतियों को समाप्त करना होगा ,जिस महिला को जो समस्या है, उसे अपनी आवाज उठानी होगी और आगे बढ़ना होगा ,अपनी आवाज को दबाए नहीं उठाएं।

जिलाधिकारी ने कहा ,सरकार द्वारा वन स्टॉप सेंटर की स्थापना एक छत के नीचे जनपद बागपत में की गई है और उनका किसी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को परामर्श की सुविधा पुलिस सहायता कानूनी व चिकित्सा सहायता और परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए की गई है। केंद्र पर बैंकिंग सुविधा हेतु बैंकिंग पटल एवं आधार कार्ड सेवा केंद्र भी बनाया गया है ,जिसका महिलाएं लाभ ले सकती हैं। वन स्टॉप सेंटर में एक महिला हेल्पलाइन भी संचालित है, कोई भी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर परामर्श ले सकता है और सहायता प्राप्त कर सकता है। जिलाधिकारी से 25 महिलाओं का आज संवाद हुआ जिनकी जो समस्याएं थी, संबंधित अधिकारियों की उनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जो भी मदद की जाए ,सरकार की योजनाओं के अंतर्गत और महिलाओं को मदद दी जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को बहुत ही गंभीरता से सुना और उनसे संवाद किया और कहा ,आप घबराइए मत ,आप सभी की शिकायतों को महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से दर्ज करा कर कार्यवाही की जाएगी और आप को न्याय दिलाया जाएगा।कहा, जो दहेज प्रथा से संबंधित हैं, ऐसे परिवारों की काउंसलिंग  के लिए बुलाया जाएगा और न्याय कराया जाएगा ।जिलाधिकारी ने कहा जो ग्राम पंचायत सचिव सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने में असमर्थ हैं, सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं ,उनका प्रशिक्षण कराया जाए। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,जिला प्रोवेशन अधिकारी तूलिका शर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ रोबिन, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना आदि मौजूद रहे।