हाईवे पर वाहनों की टक्कर में तीन घायल, दुर्घटना के बाद हाईवे पर लगा जाम, वाहन चालक रहे परेशान
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत।दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह कांधला निवासी कैंटर चालक कल्लू बागपत की ओर जा रहा था, वहीं पिकअप चालक सुधीर बागपत से बड़ौत की ओर जा रहा था। बड़ौली गांव के पास हाईवे पर बने कट से गाडी मोड़ते समय पिकअप व कैंटर की टक्कर हो गई, जिसमें कैंटर व पिकअप दोनों क्षतिग्रस्त हो गई और कैंटर चालक कल्लू भी मामूली रूप से घायल हो गए।
इस दौरान हाईवे पर जाम लगा रहा, वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जाम को खुलवाया।
एक अन्य घटना छपरौली चुंगी के पास हाईवे पर हुई जहां एक थ्री व्हीलर की बाइक से टक्कर होने पर किदवई नगर निवासी शाहरुख घायल हो गया। घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया।