अभद्रता का आरोप लगाते हुए सफाई कर्मियों ने सभासद के ऑफिस के बाहर डाला कूड़ा , किया हंगामा
संवाददाता ऋषभ तोमर
लोनी गाजियाबाद।लोनी नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 41 में सफाई कर्मचारी व वार्ड सभासद के परिजन के बीच हुई कहासुनी से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने उनके ऑफिस के सामने कूड़ा डालकर जमकर हंगामा काटा। दो घंटे तक चल हंगामे के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में लाकर मामले को दबाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा कानूनी कार्रवाई के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि, गुलाब वाटिका कॉलोनी, लोनी बॉर्डर के वार्ड संख्या 41 में सफाई कार्य के लिए नगर पालिका परिषद के सुपरवाइजर ने सफाई कर्मियों को भेज कर सफाई कार्य करने के निर्देश दिए थे। जब सफाई कर्मी वार्ड सभासद अंकुश जैन के ऑफिस के पास पहुंचे, तो महिला सफाई कर्मी ममता को सभासद के परिजन ने ठीक तरह से सफाई कार्य करने के लिए कहा। इससे महिला सफाई कर्मी ममता भड़क उठी और उसने सभासद के परिजन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और धक्का मुक्की का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा खड़ा कर दिया, जिससे वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
हंगामे की सूचना मिलते ही वार्ड में सफाई कार्य कर रहे अन्य सफाई कर्मचारी भी कूड़े की गाड़ी के साथ सभासद के ऑफिस पर पहुंचे और जमकर बवाल काटा तथा उनके ऑफिस के पास कूड़ा डालकर अपना विरोध जताया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने में ले आई। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता डॉ प्रमेंद्र व अन्य सभासद भी थाने पहुंचे और दोनों पक्षों से बात कर आपसी मन मुटाव दूर कराने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा एक दूसरे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया था।