चित्रकूट में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की पहल: एसपी ने किया मंडी समिति पुलिस चौकी का उद्घाटन।
चित्रकूट। व्यापारियों और आम नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को नव निर्मित मंडी समिति पुलिस चौकी का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य गल्ला मंडी और आसपास के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था को बनाए रखना और व्यापारिक गतिविधियों को बिना किसी बाधा के संचालित करना है।
शुभारंभ के दौरान एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा, "मंडी समिति क्षेत्र में नई पुलिस चौकी की स्थापना से अराजक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। यह कदम आम जनता और व्यापारियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने में सहायक होगा।" उन्होंने बताया कि चौकी की सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी अरविंद्र कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह, मंडी समिति चौकी प्रभारी श्यामदेव सिंह, व्यापार संघ के राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता, उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने इस कदम की सराहना करते हुए पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह चौकी क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के नए आयाम स्थापित करेगी।