कार ने घोडी बुग्गी में मारी टक्कर, 8 घायल, घोडी की मौत

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। गोरीपुर पेट्रोल पंप पर निवाड़ा गांव से घोड़ी बुग्गी से दिल्ली की और से आ रही कार की हुई भिड़ंत में घोड़ी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,जबकि 8 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दो को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।

खेड़ा हटाना निवासी नरेश राणा एयरफोर्स में, रेनू राणा, अक्षांश, प्रांजल, रश्मि गाजियाबाद से शादी में गांव खेड़ा हटाना आ रहे थे। निवाड़ा निवासी सलमू घोड़ी बुग्गी लेकर निनाना गांव में मजदूरी करने जा रहा था ,उसमें जुमरत रसीद समेत आदि 8 लोग घायल हो गए।इस दौरान कार, घोड़ी को टककर मारते हुए केंटर मे जा घुसी । मौके पर पहुंचे लोगों ने कार सवार घायलों को जिला अस्पताल भेजा।