विकास भवन में औचक निरीक्षण में अधिकारी, इंजीनियर व संविदा कार्मिक भी मिले गैर हाज़िर, रोका वेतन
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।विकास भवन की तीसरी मंजिल पर बने कार्यालयों के औचक निरीक्षण में सहायक आयुक्त से लेकर अवर अभियंता तक के एक दर्जन कर्मचारी मिले गैर हाज़िर। तीन विभागों का यह औचक निरीक्षण 10.45 पर किया गया, जिसमें कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर सख्त एक्शन भी लिया गया।
जिला विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव के माध्यम से विकास भवन की तीसरी मंजिल पर बने सहकारिता विभाग के वरिष्ठ सहायक सूर्य प्रकाश, सहयोगी अंकुर कुमार व सहायक आयुक्त सहकारिता इंदु सिंह अनुपस्थित पाए गए। वहीं अटल भूजल विभाग के आईईसी विशेषज्ञ अमित कुमार श्रीवास्तव सहित ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के चार अवर अभियंता सुजीत कुमार, सत्यवीर सिंह, सचिन देव धीमान व अधिशासी अभियंता श्रीमती पूनम भी शामिल हैं। इनमें सत्यवीर सिंह 2 दिसम्बर से गैर हाज़िर हैं ,जबकि सुजीत कुमार 6 दिसम्बर से अनुपस्थित हैं। अनुपस्थित रहने वालों में अंकुर उपाध्याय व बिजेंद्र सिंह कनिष्ठ सहायक सहित रोड रोलर अशरफ भी शामिल हैं।
जिला विकास अधिकारी ने सभी गैर हाज़िर रहने वाले अधिकारी, कर्मचारी व संविदा व मानदेय कर्मियों का वेतन व मानदेय अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। समझा जाता है कि, सभी से स्पष्टीकरण मिलने के बाद ही वेतन भुगतान के आदेश जारी हो सकेंगे। दूसरी ओर विकास भवन में अन्य कार्यालयों में भी औचक निरीक्षण आगे भी होते रहने की बात कही जा रही है, जिससे कार्यालयों में उपस्थिति समय से और कर्मचारी अपने पटल पर दिखाई देंगे।