सोनिया गाँधी के जन्मदिन पर रटौल व बडौत में गोष्ठी, पुष्पांजलि पौधारोपण व खिचड़ी भोग, पूर्व मंत्री डॉ मैराज को पहनाई नोटों की माला

सोनिया गाँधी के जन्मदिन पर रटौल व बडौत में गोष्ठी, पुष्पांजलि पौधारोपण व खिचड़ी भोग, पूर्व मंत्री डॉ मैराज को पहनाई नोटों की माला

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।यूपीए की चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गाँधी का जन्मदिन जनपद में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ‌।बडौत में पुष्पांजलि और गोष्ठी का आयोजन शहर कांग्रेस अध्यक्ष रहे राकेश शर्मा के आवास पर किया गया। इस दौरान सामूहिक खिचड़ी भोग का वितरण किया गया ,जबकि रटौल कस्बे में सभासद हशमत चौधरी के आवास पर पूर्व मंत्री डा मैराजुदीन शामिल हुए। 

रटौल में सभासद हशमत चौधरी के मकान पर माननीया श्रीमती सोनिया गांधी का जन्म दिन हर्षोल्लास से मनाया गया।इस मौके पर पौधारोपण कर उनकी लम्बी आयु की कामनाएं की गई।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा ,अगर देश को बचाना है तो  सेक्युलर पार्टी के रूप में कांग्रेस को सामने रखना होगा। ड़ा भीमराव अम्बेड‌कर के सपनों को साकार और संविधान की हिफाजत करना कांग्रेस की प्राथमिकता है तथा बाबा साहेब के बनाये हुवे संविधान को कायम रखने के लिए हर प्रयास करना होगा। इस मोके पर सभी ने श्रीमती सोनिया गाँधी के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री डॉ मैराज का नोटों की माला से स्वागत किया तथा उनसे श्रीमती सोनिया गाँधी से मुलाकात तथा रटौल आगमन का निमंत्रण देने की बात कही। इस अवसर पर बाबू अब्बासी, बाबू कुरैशी, दिनेश जाटव, ओमप्रकाश , बलवंत, डॉ मिनहाज़ अब्बासी भी शामिल रहे।

सोनिया गाँधी के जन्मदिन पर बडौत के कांग्रेसियों में उत्साह और उमंग

दूसरी ओर बडौत में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सोनिया गाँधी को साहस, समर्पण व त्याग की प्रतिमूर्ति बताया गया तथा उनके जन्म दिवस को सामाजिक सद्भावना दिवस के रुप मे शिवपुरी के कैम्प कार्यालय पर उत्साह उमंग से मनाया गया।इस अवसर पर  केक, मिष्ठान्न सहित  शान्ति नगर में सद्भावना खिचड़ी भोज किया गया।इस अवसर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता घनश्याम शर्मा, संचालन यशवीर सिंह तोमर ने किया।राकेश शर्मा ने श्रीमती सोनिया गांधी की कांग्रेस व देश के लिए किये कार्य, मेहनत, निष्ठा ईमानदारी की प्रशंशा करते हुए उनकी दीर्घायु, उज्ज्वल एवं उन्नत भविष्य की कामना की।शामिल होने वालों में
रामकुमार राणा, समीम खान,  सतपाल पथोलिया, मनीष जैन, धनश्याम शर्मा, सोनू पंडित, इन्स्पेक्टर याकूब, राजसिंह सैन, डा रामकुमार शर्मा प्रमुख रहे।