बसपा द्वारा लोनी तथा गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त, कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत

बसपा द्वारा लोनी तथा गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त, कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत

संवाददाता ऋषभ तोमर

लोनी गाजियाबाद।  बहुजन समाज पार्टी के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित एडवोकेट ने संगठन के प्रदेश पदाधिकारी से सहमति के बाद लोनी विधानसभा 53 के विधानसभा अध्यक्ष पद पर एड जितेंद्र कुमार व एड प्रदीप कुमार को गाजियाबाद विधानसभा प्रभारी पद पर मनोनीत करने की घोषणा की है। 

बसपा के जिला कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित एडवोकेट ने कहा कि पार्टी व संगठन  को मजबूत करने के लिए बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के दिशा निर्देश व संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों की सहमति के बाद एड जितेंद्र कुमार को लोनी विधानसभा के अध्यक्ष पद पर व एड प्रदीप कुमार को गाजियाबाद विधानसभा प्रभारी पद पर मनोनीत करने की घोषणा की है ।

दोनों पदाधिकारियों की घोषणा के बाद लोनी तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी शर्मा व महासचिव विजय आनंद सहित उत्तर प्रदेश दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा सचिव सरफराज अहमद, हरेंद्र बौद्ध लोनी विकास समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार आदि ने दोनों के पदाधिकारी को मनोनीत किए जाने की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि, इससे बसपा संगठन को मजबूती मिलेगी। उपस्थित पदाधिकारियों ने मनोनीत दोनों पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया ।