सामने से आ रहे वाहन को बचाने में चीनी से भरा ट्रक पलटा ,चालक व परिचालक घायल, चीनी के बोरे बिखरे

सामने से आ रहे वाहन को बचाने में चीनी से भरा ट्रक पलटा ,चालक व परिचालक घायल, चीनी के बोरे बिखरे

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।मेरठ-बागपत हाइवे पर बालैनी हिंडन नदी पुल पर अनियंत्रित होकर चीनी से भरा एक ट्रक पलट गया, जिसमें चालक और परिचालक घायल हो गए।ग्रामीणो ने दोनों घायलो को अस्पताल मे भर्ती कराया।

रविवार की रात मोदीपुरम मिल से चीनी का भरा ट्रक हरियाणा के लिये चला था। जब ट्रक मेरठ-बागपत हाइवे पर बालैनी हिंडन नदी पुल पर पहुँचा ,तो सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिस कारण ट्रक में रखे चीनी के कट्टे सड़क पर बिखर गए और ट्रक चालक रमेश और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर आए ग्रामीणो ने दोनों घायलो को उपचार के लिये बालैनी अस्पताल मे भर्ती कराया। बाद में मौके पर पहुँची पुलिस ने चीनी के कट्टों को साइड मे करवाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया।