बसन्त पंचमी पर्व पर बाबा औरीदास मन्दिर में मेले का हुआ आयोजन
महराजगंज, रायबरेली। बाबा ओरीदास मंदिर पर बसंत पर्व पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले की शुरुआत धूमधाम से हुई। मेले के पहले दिन सुबह से ही दर्शन के भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह पुलिस बल भी तैनात रहा।इसके अलावा मेले में व्यवस्था व अनुशासन बनाए रखने के लिए मेला कमेटी के सदस्य चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे। मेले के पहले दिन दंगल में प्रदेश स्तरीय पहलवानों ने दांव पेंच दिखाए। आयोजित दंगल प्रतियोगिता में लखनऊ के मोहित ने गोंडा के पंकज को हराकर फाइनल कुश्ती का खिताब जीता। इसके पहले गोंडा के पंकज ने हलोर के सौरभ को शिकस्त दी। दंगल प्रतियोगिता में दर्जनों पहलवानों के बीच हुई कुश्ती में सलेथू के चंदन ने लखनऊ के मनीष यादव को, कैर के शुभम ने गढ़ी के हरिकेश को, कुसुढी सागरपुर के मनीष ने ठोकरपुर के प्रीतम को धूल चटाई। दंगल में विजेता व उपविजेता पहलवानों को आयोजक समीर सिंह उर्फ आशू ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आशीष सिंह, रामयश सिंह, धनंजय सिंह, सीताराम, अमरेंद्र सिंह, रोहित अवस्थी, अमरेश कुमार, विद्याकांत अवस्थी, भगवानदीन आदि मौजूद रहे।